ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

जेवर एयरपोर्ट से विस्थापित गांव नगला हुकम सिंह एवं धनेरा गांव किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत ट्रैक्टर पर चला कर पहुंचे

आज जेवर एयरपोर्ट से विस्थापित गांव नगला हुकम सिंह एवं धनेरा गांव में किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत नगला हुकम सिंह से रन्हेरा के लिए ट्रैक्टर पर चला कर पहुंचे ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़े बजाकर एवं फूल माला और पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया सुनील प्रधान ने कहा जिन कामों का विस्थापन हो रहा है पुरानी विस्थापन नीति को सरकार को बदलना होगा नई विस्थापन नीति लानी होगी जिससे किसानों का भला होगा अगर विस्थापन नीति में बदलाव नहीं हुआ तो किसान आंदोलन के लिए मजबूर हो होगा
किसानों की मांगे हैं घर घेर के बराबर प्लॉट
न्यूनतम 100 मीटर का प्लॉट
5 लाख50 हजार की जगह कम से कम 12 लाख रुपए
शोर के पटटो का समुचित मुआवजा
संपत्ति खरीद पर स्टांप शुल्क से मुक्ति
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा किसानों की सहमति के बिना किसानों की जमीन का मुआवजा एवं विस्थापन नहीं होगा अगर सरकार या प्राधिकरण किसानों के खिलाफ कोई ज्यादती होगी तो किसान आंदोलन करेगा जीते जी कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम नहीं कर सकता चाहे वह उसका पुत्र ही क्यों ना हो इसलिए जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए घर और घर के बराबर ही किसानों को जमीन बिना स्टांप शुल्क के उनके नाम कराई जाए लड़कों एवं लड़कियों को एक समान अधिकार दिया जाए युवाओं को रोजगार दिलाया जाए जहां पर भी किसानों को जहां पर बसाया जाए वहां पर सभी सुविधाएं पहले से मुहैया कराई जाए पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा स्थापन नीति में गांव के लोगों को सदस्य बनाया जाए जिससे उन गांवों का भला हो सके और वह अपनी बात को रख सकते हैं इस मौके पर अनित कसाना राजे प्रधान राजीव मलिक संदीप अवाना परविंदर अवाना बेली भाटी बेगराज प्रधान योगेश भाटी सोनू संदीप खटाना सुंदर खटाना ललित चौहान कोशिंदर खदाना रोबिन नागर विपिन राजू चौहान इदरीश अजीत सत्ते भाटी थरमपाल स्वामी रामसरण सिंह ब्रजपाल पीतम सिंह नीरज राहुल शर्मा वीर सिंह जगदीश चंद्रवीर इंदर यतेंद्र फौजी रमेश प्रजापति किशन पंडित जग्गू विनोद बाल्मीकि विल्सन प्रमोद नवनीत प्रदीप नागर राकेश ठेकेदार फिरेराम तोगर विनोद शर्मा गजेंद्र चौधरी चाहत राम मास्टर अजब प्रधान आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights