बराबरी से शराब न पिलाने पर की युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। 22 दिन पहले चूड़ी श्रमिक की गला दबाकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार किया है। हत्या करने का मुख्य कारण बराबरी से शराब न पिलाना था। दोनों दोस्त थे और प्रतिदिन साथ में ही शराब पीते थे। इस हत्याकांड को खोलने के लिए पुलिस टीम को बेलदार (मजदूर) बनकर कई दिनों क्षेत्र में घूमना पड़ा। तब जाकर सफलता मिल सकी।
एसपी सिटी रविंशंकर प्रसाद ने बताया कि मोहल्ला दखल निवासी बबलू (22) की 19 मार्च की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव 20 मार्च को घर से करीब 200 मीटर दूर पड़ा मिला था। पिता झम्मनलाल की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
घटना के खुलासे के लिए तीन पुलिस टीम लगाई गई थीं। पुलिस टीम लगातार सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थीं। शनिवार को तथ्य हाथ लगते ही थाना प्रभारी राजेश पांडेय, एसआई सुनील कुमार, विधानचंद्र ने संतोष नगर निवासी संजय उर्फ संजू उर्फ नसीरा को बंबा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि 19 मार्च की रात संजय और बबलू ने साथ शराब पी थी। इसके बाद संजय के रुपये खत्म हो गए थे। इसके बाद बबलू से शराब लाने की कहने पर बबलू ने थप्पड़ मारने के बाद गाली-गलौज कर दी। संजय गुस्से में वहां से कुछ दूर गया। इसके बाद बबलू का पीछ़ा करते ही बालू की टाल पर पहुंच गया और बबलू की हत्या कर दी।
पुलिस टीम में शामिल एसआई विधानचंद्र कुशवाह व सुनील सिंह ने मजदूर की तरह गमछा सिर पर बांधा और क्षेत्र में जानकारी जुटाई। मजदूर का हुलिया बनाया। कई स्थानों पर मजदूर बनकर घूमते रहे। मामले में कई स्थानों के कैमरे भी खंगाले थे। साथ ही लोगों से जानकारी भी जुटाई थी। जिस पुलिस टीम को हत्याकांड के पर्दाफाश करने के लिए लगाया गया था। वह आरोपी संजय को सबूत तलाशने के लिए साथ लेकर घूमती रही। पुलिस टीम को यह नहीं पता था कि संजय ही बबलू का हत्यारा है।