मेरठ में दो युवकों की हत्या, सड़क किनारे मिले शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
मेरठ में दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दोनों शवों को मेरठ बड़ौत मार्ग से जैनपुर गांव के रास्ते में फेंक दिया गया. एक शव सुबह करीब आठ बजे बरामद किया गया, जबकि दूसरा शव दो घंटे बाद घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बरामद किया गया. दोहरे हत्याकांड की सूचना पर हड़कंप मच गया। एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और मौके पर मौजूद सभी सबूत सुरक्षित कर लिए गए। फिलहाल दोनों युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जांच और शिनाख्त के लिए पुलिस की दो टीमें और एसओजी को तैनात किया गया है।
कंकरखेड़ा क्षेत्र के जैनपुर मार्ग पर मुख्य मार्ग से करीब 200 मीटर की दूरी पर रविवार सुबह करीब आठ बजे एक युवक का शव खाई में पड़ा मिला. मृतक अर्ध-नग्न अवस्था में था और उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। चेहरे पर बोरी बंधी हुई थी। सूचना के बाद रोहटा व कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची।
जब जांच शुरू की गई तो पता चला कि गर्दन को धारदार हथियार से काटा गया है। चेहरे और गर्दन पर चाकू के कई निशान हैं। युवक की हत्या करने के बाद उसके मुंह में कपड़ा भरकर और बोरे से मुंह बांधकर शव को जैनपुर रोड पर खाई में फेंक दिया. फोरेंसिक टीम ने आसपास मौजूद सभी सबूतों को सुरक्षित कर लिया है। पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू कर दी है।
2 घंटे बाद मिला दूसरा शव
सुबह जैनपुर रोड पर जहां युवक की गर्दन मिली थी, वहां से कुछ दूरी पर एक अन्य युवक का शव भी पड़ा मिला. डबल मॉडल की सूचना पर हड़कंप मच गया। इसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एसपी देहात केशव कुमार समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच शुरू की गई और एसओजी को भी बुलाया गया। माना जा रहा है कि दोनों युवकों की हत्या कर शवों को ठिकाने लगा दिया गया। फिलहाल मौके को कंकरखेड़ा बताया जा रहा है और एसएससी ने कंकरखेड़ा पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है.