उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर, सीएम मनोहर लाल ने अस्पताल पहुंचकर बेटे अखिलेश से जाना सेहत का हाल

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस समय गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मिलने के लिए राजनेता अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी आज मेदांता अस्पताल पहुंचे और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य का हाल जाना. उन्होंने अखिलेश यादव और डायरेक्टरों से भी बात की.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करीब आधे घंटे तक अस्पताल में रुके. यहां उन्होंने डॉक्टरों से बात की. बाहर निकलकर उन्होंने बताया, अखिलेश यादव और डाक्टरों से बात हुई. पहले के मुक़ाबले सेहत में कुछ सुधार है. नेता जी के स्वास्थ्य के लिए दुआओं की ज़रूरत है.’

मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य अभी भी नाजुक 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत अभी भी नाजुक है. उनका इलाज हरियाणा (Haryana) स्थित गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta) में चल रहा है. अस्पताल दी गई जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव के ताजा हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के अनुसार अभी भी उनकी तबीयत नाजुक है. वह इंटेंशिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती हैं. जबकि विशेषज्ञों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है.

आईसीयू में किया गया शिफ्ट

समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हेल्थ अपडेट बुधवार को जारी हुई है. पूर्व सीएम के हेल्थ अपडेट में बताया गया है कि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज मेदांता अस्पताल के आईसीयू में जीवन रक्षक दवाइयों के द्वारा हो रहा है. इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक व्यापक टीम वहां उनका इलाज कर रही है. मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव अस्पताल में मौजूद हैं. इसके अलावा शिवपाल सिंह यादव समेत तमाम बड़े नेता भी मौजूद हैं. जबकि मुलायम सिंह के समर्थक भी वहां पर आए हुए हैं. इसके अलावा सैफई से भी कुछ लोग अस्पताल में मौजूद हैं. वहीं सपा संरक्षक के हेल्थ अपडेट में मंगलवार को बताया गया था कि उन्हें सीसीयू से निकालकर आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. हालांकि मंगलवार को भी हेल्थ में कोई विशेष सुधार की बात नहीं कही गई थी. दूसरी ओर सपा द्वारा ट्वीट कर हर रोज उनका हेल्थ अपडेट जारी किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights