शक्तिखंड 4, इंदिरापुरम मे संस्था की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया.. जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन अरुण कुमार जी ने की..
नवंबर माह मे होने वाली गतिविधियां महिलाओं से संबंधित , पुरुषों के लिए लुकसर जेल में होने वाली गतिविधि, कबड्डी प्रतियोगिता, आदि पर चर्चा की गई।
मीटिंग मे संस्था के संस्थापक चेयरमैन श्री अरुण कुमार जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्वेता त्यागी जी द्वारा HP सिंह जी को सरंक्षक, ईशु सिंह जी को गाजियाबाद से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। संस्था के महासचिव श्री कपिल त्यागी जी ने बताया की एच पी सिंह जी रिटायर्ड सीबीआई डिप्टी सुपरिटेंडेंट है और एक सुप्रसिद्ध समाजसेवी हैं जिनके आशीर्वाद से संरक्षक के रूप में यह संस्था आगे बढ़ेगी। ईशू सिंह जी एक दंत चिकित्सक के रूप में समाज के लिए अपना योगदान दे रही हैं जो समय-समय पर फ्री कैंप लगाकर लोगों की देखभाल करती हैं।
नये सदस्यों के रूप मे आशीष शर्मा जी, बलराज बसोया जी व अंकुर त्यागी को जोड़ा गया..
इस अवसर पर विमला कुमारी जी, सुषमा अवाना जी, रीनू शर्मा जी,वंदना सोनी जी,अर्चना त्यागी, अशोक पांडे जी, अमित शर्मा जी, दिवाकर त्यागी, राहुल अवाना जी उपस्थित रहे।