व्यापार

भारत से मोबाइल फोन का निर्यात पहुंचा 11 अरब डालर पार, कुल निर्यात में आधी एप्‍पल की हिस्सेदारी

नई दिल्ली: भारत से मोबाइल फोन (Mobile phone) का निर्यात (India`s Mobile phone exports) 11.12 अरब डॉलर (India crosses USD 11 billion) के करीब पहुंच गया है और उद्योग निकाय आईसीईए और उद्योग के सूत्रों के अनुमान के मुताबिक कुल निर्यात में आईफोन निर्माता एपल का योगदान करीब आधा है. अनुमान है कि 36,000 करोड़ रुपये के निर्यात के साथ सैमसंग का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा है.

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत से मोबाइल फोन का निर्यात दोगुना बढ़कर 90,000 करोड़ रुपये, लगभग 11.12 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है, जो वित्त वर्ष 22 में 45,000 करोड़ रुपए था.

डिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने कहा, अर्थव्यवस्था में कोई भी अर्थव्यवस्था या क्षेत्र बड़े निर्यात के बिना एक महान और जीवंत वैश्विक अर्थव्यवस्था नहीं बन सकता है. मोबाइल फोन निर्यात का रथ जारी है. मोबाइल फोन निर्यात में 100 प्रतिशत की वृद्धि पर सवार है, जो वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 90,000 करोड़ रुपए को पार कर गया है.

आईसीईए के अध्यक्ष पंकज महेंद्रू ने कहा, इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात भी 58 प्रतिशत बढ़कर 1,85,000 करोड़ रुपए हो गया है. सरकार ने देश से 10 अरब डॉलर मूल्य के मोबाइल फोन निर्यात का लक्ष्य रखा है.

उद्योग के सूत्रों के मुताबिक, अनुमान है कि 5.5 अरब डॉलर मूल्य के ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन के निर्यात में एपल की 50 फीसदी हिस्सेदारी है, जो करीब 45,000 करोड़ रुपए है.

सूत्रों का अनुमान है कि 36,000 करोड़ रुपये के निर्यात के साथ सैमसंग का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा है. सूत्र ने कहा, ‘कुल निर्यात में तीसरे पक्ष के निर्यात का योगदान करीब 1.1 अरब डॉलर का है. ये कंपनियां भारत में बने सभी ब्रांडों के फोन निर्यात करती हैं.’

सरकार ने 2025-26 तक 300 बिलियन अमेरिकी डालर मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें निर्यात से 120 बिलियन अमरीकी डालर आने की उम्मीद है. 2025-26 तक मोबाइल फोन के निर्यात में 50 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का योगदान होने का अनुमान है. ICEA के अनुसार, मोबाइल फोन का निर्यात अब कुल इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्यात का 46 प्रतिशत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights