मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के बाद विधायक सीताराम ने भी किया इस्तीफे का खंडन, जारी किया वीडियो संदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफे के बीच योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी के इस्तीफे की अफवाह उड़ी, जिसका उन्होंने खंडन किया है.
वहीं, सुल्तानपुर से सदर विधायक सीताराम वर्मा ने उनके इस्तीफे से इनकार किया है. लखनऊ में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी के साथ तीन विधायकों के इस्तीफे के बीच सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के इस्तीफे को लेकर चर्चा हुई. ये बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. वायरल होने के बाद बहराइच के कैसरगंज से बीजेपी विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने खुद मोर्चा संभाला.
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि लोग मेरे खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, मरते दम तक बीजेपी के साथ रहूंगा. मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं। भाजपा ने मुझे जो दिया है उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं। विधायक ने कहा कि वर्ष 2012 में मैं उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटाने के लिए सपा के कोड ट्रिक को नहीं भूल सकता। मेरे साथ हुए अन्याय के समय जनता ने मेरा साथ दिया था।
सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने कहा कि मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ता के रूप में भाजपा से जुड़ा था। मेरा हर कण भाजपा के लिए ही है। भाजपा ने मुझे अब तक जो दिया है उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं। उन्होंने कहा कि मेरा तन और मन हिंदू है, मेरा हर कण हिंदू है. मेरे पार्थिव शरीर के विसर्जन के बाद उस पर भाजपा का झंडा होगा।