मोहाली। जीरकपुर के ढकोली में सोमवार को पेंटर मुकेश की हत्या के बाद शव नाले में फेंक दिया गया था। पेंटर की हत्या की गुत्थी को ढकोली पुलिस ने सुलझा लिया है। पेंटर मुकेश की हत्या साढ़े 15 साल के नाबालिग किशोर ने की थी। दोनों में शराब के नशे में झगड़ा हुआ, जिसके बाद नाबालिग ने मुकेश की हत्या कर दी। पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।
डीएसपी जीरकपुर जसपिंदर सिंह ने बताया कि मुकेश ने अपने ठेकेदार के साथ पहले शराब पी और उसके बाद वह ठेकेदार को छोड़ने उसके घर चला गया। घर आते वक्त मुकेश ने शराब पी रहे आरोपी नाबालिग को देखा तो उसे टोका। जिसके बाद उनकी बहस हो गई। नाबालिग ने अपने हाथ में डाला हुआ कड़ा निकाला और मुकेश के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद ईंट उठाकर उसके सिर पर वार किए और बाद में चारपाई के पाए से भी उस पर हमला किया। इस हमले के बाद मुकेश बेहोश हो गया। इसके बाद नाबालिग वहां से घर चला गया और मुकेश सड़क पर पड़ा रहा।
करीब डेढ़ घंटे बाद नाबालिग दोबारा नहा धोकर वापस आया और मुकेश से कहा कि क्या वह उसे डॉक्टर के पास ले जाए तो मुकेश ने उसे सुबह देख लेने की धमकी दी। इस पर नाबालिग तैश में आ गया और उसने वहां छिपाई तलवार से उसके मुंह व सिर पर वार किए। इससे मुकेश की मौत हो गई। नाबालिग उसे घसीटकर नाले तक ले गया और नाले में फेंक कर फरार हो गया।
पुलिस का कहना है कि वारदात में इस्तेमाल की तलवार, पाया, ईंट व कड़ा बरामद कर लिया है। पुलिस मान रही है कि आरोपी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकता है, क्योंकि जिस तरह से उसने तलवार छिपा रखी थी, इससे जाहिर होता है कि उसने तलवार किसी वारदात को अंजाम देने के लिए ही छिपाई थी। बता दें कि मुकेश का शव सोमवार सुबह गंदे नाले से मिला था। उसके मुंह पर घाव थे। सुबह सैर करने आए लोगों ने नाले में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। वारदात ढकोली की वसंत विहार कॉलानी फेज-3 में हुई थी।