अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
स्विमिंग पूल में डूबने से नाबालिग लड़के की हुई मौत
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत स्थित पुराना हैबतपुर अर्ध निर्माण स्विमिंग पुल में नहाने के लिए गये एक नाबालिग लड़के की पानी में डूबने से मौत हो गई। गौरतलब है कि हिमांशु पुत्र विनोद 16 वर्ष निवासी पुराना हैबतपुर शिवम एन्कलेव थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर जो शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ बिलाल मस्जिद के सामने बीडी पब्लिक स्कूल के पास पुराना हैबतपुर अर्ध निर्माण स्विमिंग पुल में नहाने के लिए गया था जो पानी में डूब गया। जिसको परिजनों द्वारा उपचार हेतु सरस्वती अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने यथार्थ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर चिकित्सकों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। थाना बिसरख पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरते हुये अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।