ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
महिला कीर्तन मंडली की सदस्यों ने ढोल के साथ धूम धाम से किया गणपति बप्पा का स्वागत
19 सितंबर गौर सिटी 1 के 6th एवेन्यू के टावर ए मे महिलाओं ने धूम धाम से श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर हर साल की तरह भगवान गणेश का दरबार सजाया
,गुब्बारे ,फूलो और पत्तियो से भगवान के दरबार को सुन्दर तरीके से सजाया …सुन्दर सुन्दर भजन गाए सभी ने ढोल के धुन पर भगवान के आगमन पर ताली बजा बजा कर नृत्य किया और जयकारे लगाए ,लड्डू और मोदक का भोग लगाया गया
कीर्तन के अंत मे आरती के बाद सबको प्रसाद वितरण किया गया
मंडली मेँ अनीता प्रजापति,,मोना चोपडा,सरोज शर्मा , रश्मि ,सुनयना, नीलम,सुधा,शैल,रजनी, राज किशोरी,सोनाली ,सुजाता ,निहारिका, हेमलता ,पलक ,अल्का,मंजू,सरिका,बसंत आदि बहुत सी महिलाओ प्रभु भक्ति में लीन रही ।