प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए पराविधिक स्वंय सेवकों के साथ की गई बैठक
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर में नामित पराविधिक स्वंय सेवकों के साथ बैठक आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पीएलवीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत व्यापक प्रचार-प्रसार अपने-अपने क्षेत्रों में करवाने तथा जनसामान्य को लोक अदालत के महत्व आदि को घर-घर तक पहुॅचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।उक्त बैठक में राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीएलवीगण राजवीर सिंह अकेला, विशाल तेवितया, मूलचन्द त्यागी, रवि हसन, मुकेश कुमार, साकिर हुसैन, सुशील कुमार उपस्थित रहे।