आजमगढ़ में अखिलेश यादव की सभा में भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक समाजवादी पार्टी में शामिल
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से जुटी हुई हैं. अब आखिरी चरण से ठीक पहले बीजेपी सांसद रीता जोशी के बेटे मयंक जोशी शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सामने सपा में शामिल हो गए.
सपा प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार को गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के भगतपट्टी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी भी शामिल हुए. इस दौरान अखिलेश यादव ने सपा में शामिल होने का ऐलान किया.
अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. भाजपा में उनकी उपेक्षा की जा रही थी। रीता बहुगुणा इससे पहले समाजवादी पार्टी में भी थीं। हम मयंक जोशी के अनुभव का भी उपयोग करेंगे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी राज्य की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मंच पर मौजूद आजमगढ़ निवासी पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुंवर फतेह बहादुर के काम की तारीफ की. अखिलेश यादव ने कहा कि अब समाजवादी पार्टी की गठबंधन सरकार को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.
उन्होंने बसपा शासन के दौरान कानून व्यवस्था को काफी मजबूती दी थी। अखिलेश यादव ने कहा कि मयंक जोशी हमारे बहुत बड़े नेता हेमवती नंदन बहुगुणा के परिवार से हैं. उनकी मां रीता बहुगुणा जोशी भी भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं।
सपा प्रमुख ने इस दौरान कहा कि जो लोग गर्मी निकाल रहे थे, वे छह चरणों में ठंडे हो गए हैं. उनके घरों से झंडे उतारे गए। छठे चरण में ही समाजवादी पार्टी को छक्कों से मुक्ति मिल गई है. छह चरणों के मतदान के बाद भी नहीं सो रहे हैं ये बाबा के मुख्यमंत्री.
बता दें कि कुछ दिनों पहले मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह सपा में शामिल होंगे।