माता ट्रस्ट गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट लगातार खेल के क्षेत्र शिक्षा क्षेत्र में कर रहा है कार्य
माता ट्रस्ट गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट लगातार खेल के क्षेत्र शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहा है खेल के क्षेत्र में बास्केटबॉल की कोचिंग निशुल्क ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल सिरसा स्कूल में चलती है जिसके राष्ट्रीय कोच राजकुमार गुर्जर इसमें बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चे कोचिंग ले रहे हैं उन्हीं में से गांव सिरसा की साधना भाटी सपुत्री अशोक कुमार भाटी का चयन स्टेट चैंपियनशिप यह हुआ साधना ने पहली बार बास्केटबॉल खेलना 8 महीने पहले ही शुरू किया था की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में बालक और बालिकाओं को के क्षेत्र में अग्रसर करना है जिसमें खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सके और बताया किआज बड़ा हर्ष हो रहा है की जिस उद्देश्य को लेकर हम चले थे उसमें हम समाज के लिए कुछ पा कर रहे हैं माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा दी जा रहे निशुल्क बास्केटबॉल कोचिंग से स्टेट चैंपियनशिप के लिए से 200 लड़कियों ने ट्रायल दिया जिसमें से 25 लड़कियों का सिलेक्शन ट्रायल आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा में किया गया स्टेट स्टेट चैंपियनशिप को पीलीभीत उत्तर प्रदेश में किया जाएगा गांव सिरसा से साधना भाटी का माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट से जो पिछले 8 महीने से इसमें निरंतर कोचिंग ले रही हैं यहां से साधना भाटी ने बास्केटबॉल खेलना शुरू किया इतनी मेहनत से और पहले ही बार मैं उसका सलेक्शन हो गया आगे भी हमारे और बच्चे स्टेट लेवल नेशनल लेवल के लिए जाएंगे इसके लिए राजकुमार गुर्जर और ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल सिरसा से चेयरमैन राकेश भाटीजी अपने स्कूल में बच्चों को बास्केटबॉल का कोर्ट का समाज हित के लिए निशुल्क निशुल्क कोचिंग के लिए दिया हुआ हैऔर ट्रस्ट की उपाध्यक्षा नूतन भाटी ने बताया कि ट्रस्ट मे शिक्षा से लेकर के खेलकूद इत्यादि सामाजिक सेवाएं देने का कार्य कर रहा है माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के उद्देश्य की प्रति समाज हित की भावना को समझा जिससे इस कार्य में आगे बढ़ रहे हैं और समाज के लिए कुछ कर पा रहे हैं