मुजफ्फरनगर में दहेज की खातिर विवाहिता की पीट पीटकर हत्या, शव दफनाया
मुजफ्फरनगर। इसमें दो लाख रुपये नकद व अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता की हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाया गया है. पति समेत छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को कब्र से निकालने की प्रक्रिया शुरू की और जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी।
शाहपुर के निर्मणी गांव की रहने वाली परवीन की पत्नी रियासत अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और बताया कि उसका परिवार इस समय सुजदू में रहता है. उसने 11 अक्टूबर 2015 को मखियाली निवासी मीर हसन के साथ अपनी बेटी शाहीन की शादी की। शादी में पांच लाख रुपए खर्च किए गए। शादी में मिले दहेज से पति मीर हसन, जेठ नूरहासन, देवर मेहदी हसन, सास शकीला और ससुर लियाकत, शबाना जेठानी खुश नहीं थे. अतिरिक्त दहेज में दो लाख और बाइक की मांग की गई। शाहीन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
14 फरवरी की दोपहर जब शाहीन की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर परिजन मखियाली पहुंचे तो शाहीन मृत पाया गया. उसके सिर से खून बह रहा था। शरीर पर काफी चोट के निशान थे। आरोप है कि पूछने पर ससुराल वालों ने मायके पक्ष के सभी लोगों को धमकाया और जबरन शव ले जाकर दफना दिया. दो लाख और बाइक की मांग पूरी नहीं करने पर शाहीन की हत्या कर दी गई है। बाद में गांव के गणमान्य लोगों के सामने शाहीन की हत्या की गलती ससुराल वालों ने भी स्वीकार कर ली है. आरोपितों ने अपनी गलती मानते हुए तहरीर लिखी थी, उस पर मिरहासन और लियाकत जैसे लोगों के हस्ताक्षर भी हैं। मृतक की मां परवीन ने मांग की कि पुलिस अधिकारी शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराएं. मंडी कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को कब्र से निकालने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। आदेश मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।