10वीं की छात्राओं के साथ प्रबंधक ने की छेड़छाड़, पिता ने कराया मुकदमा दर्ज
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की दो छात्राओं के पिता ने कॉलेज प्रबंधक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िताएं 10वीं में पढ़ती हैं। आरोप है कि दोनों छात्राओं को प्रबंधक ने बारी-बारी से बुलाकर उनसे कहा कि तुम भारतीय नहीं, बल्कि विदेशी लगती हो। इसके बाद छेड़छाड़ की। एक छात्रा के पिता ने मुकदमे दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री और उसके गांव निवासी एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री जय मां बजल देईया तिजिया देवी इंटर कॉलेज बरजला में 10वीं में पढ़ती हैं।
13 सितंबर को भी दोनों कॉलेज में पढ़ने गईं थीं। कॉलेज के प्रबंधक और मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कुकुहुपुर निवासी विनोद यादव ने दोनों को चेंबर में बुलाया। इस दौरान प्रबंधक ने बारी-बारी से उन दोनों को बुलाकर उनका हाथ पकड़ते हुए छेड़खानी की और कहा कि तुम भारतीय नहीं, विदेशी लगती हो। छात्राओं ने विरोध किया तो आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां दीं। मुहम्मदाबाद गोहना के सीओ डॉ. अजय विक्रम सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है, इसकी जांच की जा रही है।