ग्रेटर नोएडा में लिव-इन में रहने वाली प्रेमिका की हत्या करने वाला गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में लिव-इन में रहने वाली प्रेमिका की हत्या करने वाला गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की एक सोसाइटी में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने झगड़ा होने पर आठ महीने पहले प्रेमिका की हत्या कर दी थी और शव बोरे में बंद कर अपनी गाड़ी में रखकर कोट गांव की नहर में ले जाकर फेंक दिया था। हत्यारोपी ने प्रेमिका की मां को अपने विश्वास में लेकर बुलंदशहर में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। बुलंदशहर पुलिस मुकदमा सूरजपुर कोतवाली में ट्रांसफर कर दिया था। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली है।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा इलामारन जी ने बताया कि हत्यारोपी प्रेमी सुशील कुमार दादरी का रहने वाला है। सुशील कुमार ने 15 सितंबर 2021 को सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की डिजाइन आर्च ई होम सोसाइटी में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिका सपना की हत्या कर दी थी। हत्यारोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे एक बोरे में भरा और फिर अपनी गाड़ी में रखकर कोट गांव की नहर में ले जाकर फेंक दिया था।

प्रेमिका के परिवार को किया गुमराह

प्रेमिका की हत्या करने के बाद आरोपी सुशील 25 सितंबर 2021 को मृतका का मोबाइल फोन लेकर उसके गांव के समीप पहुंचा। आरोपी ने प्रेमिका के मोबाइल से उसके भाई को कई मैसेज किए, ताकि परिवारवालों को लगे की उनकी बेटी ठीक-ठाक है। इसके बाद आरोपी 7 अक्टूबर को प्रेमिका के घर पहुंचा और उसकी मां को विश्वास में लेकर सपना के गुम होने की जानकारी दी। आरोपी सुशील प्रेमिका परिवार के साथ बुलंदशहर के सलेमपुर थाने गया और प्रेमिका की गुमशुदगी दर्ज करा दी, मगर काफी दिन बाद भी सपना का पता नहीं चलने से परिजनों का शक गहराया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया। बुलंदशहर पुलिस ने केस सूरजपुर कोतवाली में ट्रांसफर कर दिया। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और संदेह होने पर प्रेमी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी सुशील ने बताया कि प्रेमिका से झगड़ा होने पर 15 सितंबर को उसने गला दबाकर उसकी हत्या की थी और शव को कोट गांव स्थित नहर में फेंक दिया था।

पुलिस ने लावारिस में किया था अंतिम संस्कार

महिला का शव जेवर कोतवाली क्षेत्र में नहर से बरामद हुआ था, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इस कारण पुलिस ने लावारिस में शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। महिला के कपड़ों से अब परिजनों ने उसकी पहचान की है।

शादीशुदा है आरोपी सुशील

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया बताया कि पकड़ा गया आरोपी प्रेमी सुशील शादीशुदा है। आरोपी ने पूर्व में एक फैक्टरी में साथ काम करने वाली सपना से दोस्ती कर ली थी, जिसके बाद दोनों लिव इन में ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में रहने लगे थे। हालांकि, आरोपी रात को अपने घर पर पत्नी के पास रहता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी सुशील ने बताया कि वारदात की रात सपना अपनी सहेलियों के साथ फ्लैट पर शराब पार्टी कर रही थी। अचानक उस रात सुशील फ्लैट पर पहुंच गया था। सुशील को प्रेमिका का शराब पार्टी करना नागवार गुजरा और उसने प्रेमिका को काफी भला बुरा कहा। सहेलियों के सामने अपनी बेइज्जती होने पर प्रेमिका ने सुशील के साथ गाली-गलौज दी थी। इसी बात को लेकर सुशील ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस को भी किया गुमराह

पुलिस ने बताया कि फरवरी में बुलंदशहर से सपना की गुमशुदगी का केस सूरजपुर ट्रांसफर हुआ था। इसके बाद पुलिस ने सुशील को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पुलिस ने आरोपी को गुमराह किया और बताया कि सपना बिना बताए कहीं चली गई है और उसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगने पर पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया था, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमिका के बारे में जानकारी जुटाने शुरू की और अज्ञात में मिले महिलाओं के शव के बारे में जानकारी जुटाई। जेवर कोतवाली क्षेत्र में मिले महिला के एकशव की पहचान सपना के रूप में हुई। परिजनों ने कपड़ों से उसकी पहचान की। शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने फिर से आरोपी को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button