महिला उन्नति संस्था ने निम्स हास्पीटल के सहयोग से किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, महिला उन्नति संस्था द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चलाए जा रहे स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आईटीआई परिसर में निम्स हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।संस्था की मुख्य संरक्षक इंदु गोयल ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में आई महिलाओं की जांच करते हुए डॉ अनीता भाटी ने महिलाओं को होने वाली प्रमुख यौन जतिन बीमारियों के प्रति सावधान किया और कहां की महिलाओं को माहवारी के दौरान सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही इस दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। शिविर में जनरल फिजीशियन द्वारा मरीजों की उचित जांच करने के पश्चात दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ राहुल वर्मा ने बताया कि शिविर में सैकड़ों लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने बताया अस्पताल और समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर जरूरतमंद बुजुर्गों महिलाओं के लिए इस तरह हेल्प शिविर का आयोजन संगठन समय-समय पर करता रहता है। हम सबको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगा साथी सभी को करना होगा। इस अवसर पर डॉ राकेश, डॉ शाहनवाज, डॉक्टर नीरज,नादिर रियाजउद्दीन कल्याण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।