हनुमान मंदिर के महंत की हत्या, रस्सी से बंधे मिले हाथ पैर, परिसर में अकेले रहते थे पुजारी
उत्तर प्रदेश में मथुरा के हनुमान मंदिर में रहने वाले महंत (पुजारी) की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर डाली. उनके हाथ-पैर बांधकर फिर ईंट से सिर बुरी तरह कुचला गया है, जिस कारण महंत की मौत हो गई. पुलिस तक मामला पहुंचा तो तुरंत जांच शुरू कर दी गई.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि कोसीकलां थानाक्षेत्र में नन्दगांव रोड पर जाब गांव स्थित हनुमान मंदिर पर 75 वर्षीय पुजारी हरिदास महाराज रहते थे. वह मंदिर परिसर में बनी कुटिया में अकेले ही रहते थे और मंगलवार सुबह गांव का जब एक भक्त उन्हें खाना देने वहां पहुंचा तो उसने उन्हें मृत पाया.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, उपाधीक्षक छाता एवं कोसीकलां थाना प्रभारी आदि सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुजारी के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उनके सिर, चेहरे पर ईंट से प्रहार के निशान थे, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव होने के चलते उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करके जांच प्रारम्भ कर दी गई है.
युवक की गोली मारकर हत्या
वहीं, दूसरी तरफ मऊ में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. मृतक युवक का नाम शुभम मौर्य बताया जा रहा है, जिसकी उम्र लगभग 24 साल थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. एसपी महेश सिंह अत्री ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है. मृतक युवक दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर उसरी खुर्द गांव का रहने वाला था. गांव में वह वेल्डिंग करने का काम करता था.
मजदूरी के रुपये मांगने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि मजदूरी के रुपये मांगने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उसे गोली मारी गई. लहुलूहान युवक को इलाज के लिए आजमगढ़ ले जाया जा रहा था. मगर, रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद युवक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.