माफिया काजल झा की दिल्ली में 80 करोड़ की कोठी जब्त, गैंगस्टर रवि काना का संभालती है काला कारोबार
‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय’. राजस्थान पुलिस का ये नारा आजकल यूपी में सटीक बैठ रहा है. जहां पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण चारों दिशाओं में अपराधियों में भय दिख रहा है. एक ओर पूर्वांचल और अवध में मुख्तार के करीबियों पर हथौड़ा और बुलडोजर चल रहा है तो दूसरी ओर पश्चिमी यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना (Ravi Kana) और उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा (Kajal Jha) पर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है. दरअसल नोएडा पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए काजल झा की 80 करोड़ का आशियाना यानी उसकी कोठी सील कर दी है.
‘बियॉन्ड द बॉर्डर’ हुआ एक्शन
नोएडा पुलिस ने ये एक्शन ‘बियॉन्ड द बॉर्डर’ जाकर दिल्ली में लिया है. आपको बताते चलें कि दक्षिणी दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में काजल झा की कोठी है. इस दो मंजिला कोठी की कीमत 80 करोड़ बताई जा रही है. अब इसे नोएडा की इकोटेक-1 और बीटा-2 पुलिस ने सील कर दिया है. इससे पहले यूपी पुलिस ने काजल झा के प्रेमी और गैंगस्टर रवि काना की 100 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त कर चुकी है.
रवि काना पर बड़ा एक्शन
आपको बताते चलें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर लोगों को डराने वाले स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना समेत उसके गैंग के 16 सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई थी. उसकी पत्नी मधु के खिलाफ भी एक्शन लिया गया. रवि काना गैंग रेप का अरोपी भी है. उसके चार साथियों को हाल ही में पुलिस ने दबोच लिया था. अब रवि काना की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रवि नागर उर्फ रवि काना ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गैंग बना लिया और सरिया व स्क्रैप के कारोबार में लंबे समय से सक्रिय था.
रविकाना गैंग की मॉडस अप्रैंडी
पुलिस के मुताबिक काना विभिन्न प्रतिष्ठानों से निकलने वाले स्क्रैप का ठेका विभिन्न कंपनियों के मालिकों को डरा-धमकाकर अपने गैंग के सदस्यों के नाम करा लेता है. हाल ही में पुलिस ने जिन 16 लोगों पर गैंगस्टर लगाया, उनमें रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना, राजकुमार नागर, तरुण छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, कुमारी काजल झा, मधु पत्नी रवि नागर निवासी दादूपुर, दनकौर, ग्रेटर नोएडा, शामिल हैं.