माफिया अतीक अहमद ने प्रापर्टी के काम से खड़ा किया साम्राज्य, ईडी ने साबरमती जेल में फिर की पूछताछ
प्रयागराज। अप्रैल 2021 में बाहुबली अतीक के खिलाफ ईडी की प्रयागराज शाखा द्वारा मनी लांङ्क्षड्रग का केस दर्ज किया गया था। इसके बाद टीम द्वारा मामले की गहन छानबीन शुरू की गई। सूत्रों की माने पड़ताल में जांच एजेंसी को करोड़ों रुपये की सम्पत्ति का पता चला है। इस पर कार्रवाई के लिए साक्ष्य व सुबूत की जरूरत है। जिसकी खोज में इनकम टैक्स व अन्य विभागों द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा कि अतीक अहमद की कई नामी व बेनामी कंपनी और फर्म है। इन्हीं की आड़ में क्राइम से अर्जित धन को संचित व सुरक्षित करने का काम किया जाता है।
सूत्रों की मानें तो साक्ष्यों के हाथ लगने के बाद ही ईडी के अधिकारी साबरमती जेल पहुंच अतीक से पूछताछ किए। इस बीच अतीक के जवाब से टीम संतुष्ट नहीं दिख रही। हालांकि अतीक के जरिए कुछ ऐसे नाम लिए हैं जिनके नाम कंस्ट्रक्शन व दूसरी कंपनियां थीं। इस पूछताछ में टीम को यह भी बताया कि सबसे अधिक इनकम उन्हें प्रॉपर्टी से ही होती थी। इन पैसों को सिर्फ प्रयागराज ही नहीं दूसरे जनपदों में भी प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया है। ईडी ने अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में अतीक से जेल में पूछताछ की थी। फिर उसके और उसकी बीवी शाइस्ता परवीन के करीब 11 बैंक खाते व झूंसी के कटका स्थित जमीन को जब्त करने की कार्रवाई की थी।