रुड़की: हरिद्वार जिले में शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने और फिर अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उससे अपना धर्म भी छिपाया है. कलियर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली है, जो साल 2021 में उत्तराखंड आई थी. इसी दौरान उसका परिचय एक युवक से हुआ था. आरोपी ने अपना नाम फरमान निवासी राजपुर थाना रानीपुर बताया था. इसके बाद दोनों की बीच नजदीकियां बढ़ी और आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया था. युवती करीब चार माह तक युवक के साथ रही. युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने बहाना बनाकर टाल दिया, इसके बाद युवती अपने घर आ गई और परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराया.
इसके बाद परिजनों ने युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसका असली नाम सोनू राजपूत निवासी रानीपुर जिला हरिद्वार है. अब युवक संबंध बनाने के लिए युवती पर दबाव डाल रहा है. ऐसा न करने पर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. पीड़ित ने इस मामले में कलियर थाना पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोनू राजपूत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.