प्यार-तकरार फिर पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाने आकर बोला- लो जी अरेस्ट कर लो मैंने मार डाला
स्योहारा (बिजनौर)। अनैतिक संबंधों होने के शक में युवक ने पत्नी प्रियंका (30) को गला दबाकर हत्या कर ली और उसके बाद सीधा थाने पहुंचकर बोला, मैंने अपनी पत्नी को मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लो। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना थाना स्योहारा के गांव सदाफल में रविवार की रात करीब 11:30 बजे हुई। हत्यारोपी जॉनी पुत्र सोमपाल गांव सदाफल का ही रहने वाला है। प्रियंका दस दिन बाद रविवार को ही अपने मायके कुंडा बलदाना नूरपुर से अपनी ससुराल सदाफल लौटी थी। वर्ष 2017 में प्रियंका की शादी जॉनी के बड़े भाई दीपक के साथ हुई थी। दोनों के बीच अनबन रहती थी और एक साल बाद दीपक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद जॉनी के साथ प्रियंका की शादी कर दी गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि प्रियंका के अनैतिक संबंध होने के संदेह में उसकी हत्या करने की बात जॉनी ने कही है। जॉनी के पिता सोमपाल की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को जेल भेज दिया है।