अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मौत मामले में समर सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, देश छोड़कर भाग नहीं सकेगा आरोपित
वाराणसी. भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में वाराणसी पुलिस ने आरोपी सिंगर समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. आरोपी समर सिंह और संजय सिंह की डिटेल्स सभी एयरपोर्ट को भेजी गई है, ताकि दोनों देश छोड़ कर न भाग सकें. गौरतलब है कि आकांक्षा दुबे की मौत के 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. जिसके बाद से पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लग रहा है.
बुधवार को आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंची थीं. जिसके बाद लुकआउट नोटिस जारी किया गया. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब नए सिरे से प्लान बना रही है. गौरतलब है कि 26 मार्च को अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव होटल के एक कमरे से मिला था. जिसके बाद भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगे थे. मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
आकांक्षा दुबे की मां ने समर सिंह और उसके भाई पर आत्महत्या के लिए उकसाने का रूप लगाया है. साथ ही कहा है कि दोनों तीन साल से उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. उधर एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि लुकआउट नोटिस सिर्फ समर सिंह के खिलाफ जारी हुआ है. साथ ही उसके भाई संजय सिंह की भी तलाश पुलिस कर रही है.