iPhone की सबसे बड़ी फैक्ट्री के पास लगा लॉकडाउन, दीवार फांदकर भागे कर्मचारी
चीन (China) में एक ओर कोरोना के बढ़ते मामलों ने उथल-पुथल मचा दी है. वहीं देश में जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) के कारण हालात और भी खराब हो गए हैं. इसका उदाहरण बीते दिनों देखने को मिला, जब यहां की Zhengzhou City में स्थित दुनिया के सबसे बड़े Apple iPhone प्लांट से कर्मचारी कोरोना पाबंदियों के डर से जान पर खेलकर भागने लगे. इस खबर के सुर्खियों में आने के बाद अब अपडेट आया है कि सरकार ने इस शहर में सख्त लॉकडाउन लगा दिया है.
सात दिनों का लॉकडाउन लगाया
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने झॉन्गझॉय शहर (Zhengzhou City) स्थित Apple के दुनिया के सबसे बड़े प्लांट वाले इलाके में लॉकडाउन लगा दिया है. गौरतलब है कि यहां फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी (Foxconn Technology) ग्रुप के मुख्य प्लांट, जो कि दुनिया भर में एप्पल iPhone की सबसे बड़ी फैक्टरी है. रिपोर्ट की मानें तो इस इलाके में तत्काल प्रभाव से सात दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है.
9 नवंबर तक लागू रहेंगी कड़ी पाबंदिया
चीन के Zhengzhou शहर में लगाया गया ये कड़ा लॉकडाउन 9 नवंबर तक लागू रहेगा. इस दौरान फॉक्सकॉन के एप्पल आईफोन (Apple iPhone) प्लांट के आस-पास के इलाके में कोई भी वाहन या अन्य गतिविधि पूरी तरह से बैन रहेगी. हालांकि, इस दौरान जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाले वाहनों को आने-जाने की परमिशन होगी. इस क्षेत्र में पाबंदियां लागू करने की ये अचानक की गई कार्रवाई दरअसल, कोविड जीरो पॉलिसी के तहत की गई है.
कोरोना के मामलों में इजाफा
रिपोर्ट में कहा गया है कि Zhengzhou City में कोरोना के मामलों में तेजी आने के चलते ये फैसला लिया गया है. मंगलवार को आए आंकड़ों के अनुसार, यहां एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 95 से बढ़कर 359 तक पहुंच गई थी. चीन की कोविड जीरो (Covid Zero) पॉलिसी के तहत जहां भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, वहां फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. अपने घरों में कैद रहने के दौरान लोगों को सिर्फ कोरोना टेस्टिंग के लिए ही घर से निकलने की इजाजत दी जा रही है. इस बीच गैर-जरूरी कारोबार भी बंद कर दिए गए हैं.
iPhone का उत्पादन बाधित होगा
चीन के इस शहर में लॉकडाउन का मामला इसलिए भी खास है, क्योंकि हाल ही में यहां के बुरे हालातों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. जहां एप्पल आईफोन की सबसे बड़ी Foxconn फैक्ट्री के कर्मचारी कंटीली बाड़ को फांदते और रात में पैदल सड़कों पर भागते दिखाई दे रहे थे. ये लोग दरअसल, इसी लॉकडाउन के तहत लागू होने वाली कड़ी पाबंदियों से बचने के लिए अपने घर पहुंचने के लिए अपनी जान पर खेल रहे थे. यहां बता दें Zhengzhou City के इस फॉक्सकॉन प्लांट से iPhone 14 सीरीज का 80 फीसदी प्रोडक्शन होता है.