Lisa Haydon ने 19 साल की उम्र में खरीदी मोनोकिनी पहन कर दिखाया 'बोल्ड' अंदाज, फैंस ने कहा, 'फैंटास्टिक' - न्यूज़ इंडिया 9
बॉलीवुडमनोरंजन

Lisa Haydon ने 19 साल की उम्र में खरीदी मोनोकिनी पहन कर दिखाया ‘बोल्ड’ अंदाज, फैंस ने कहा, ‘फैंटास्टिक’

हैदराबाद : एक्ट्रेस लीसा हेडन अपनी फिल्मों से कम और अपने बोल्ड अंदाज से ज्यादा जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया की आदी हैं और अपने पल-पल की खबर फैंस को देती रहती हैं. इसके साथ ही लीसा कभी अपने हॉट फोटोशूट तो कभी अपने हॉलीडे से खुशनुमा तस्वीरें साझा करती रहती हैं. अब लीजा ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर किया है. यह पोस्ट लीजा के फैंस के लिए एक ट्रीट का काम कर सकता है.

दरअसल, लीसा इन दिनों हॉन्ग कॉन्ग में समर वेकेशन पर हैं. यहां से उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.

इन तस्वीरों को शेयर कर लीसा ने बड़ा खुलासा कर लिखा है, ‘मैं जब 19 साल की थी तब मैंने यह स्विमसूट खरीदा था’. इन तस्वीरों में लीसा ने ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन में स्विमसूट पहना हुआ है, जो 16 साल पुराना है.

वहीं, लीसा के फैंस उनके इस पोस्ट पर शानदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘अच्छा लगा जानकर कि हम सब इस तरह चीजें संभालकर रखते हैं’.

वहीं, एक फैन ने लिखा है, तुम अभी भी 19 की लग रही हो’. एक और फैन लिखता है, ‘और यहां हम है, कोई कपड़ा खरीद लें तो वह 19 दिन के बाद हमें फिट नहीं आता है’.

बता दें, इन दिनों लीसा हॉन्ग कॉन्ग में फैमिली वेकेशन पर है. लीजा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में फिल्म ‘आयशा’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी.

वहीं, साल 2016 में लीसा ने बिजनेसमैन डीनो ललवानी से शादी रचाई थी. साल 2017 में कपल को पहला बच्चा हुआ और वहीं साल 2020 में लीजा ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. साल 2021 में लीजा ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया था.

बता दें, लीजा को ‘शौकीन्स’, ‘ए दिल है मुश्किल’, ‘रॉस्कल’ और ‘हाउसफुल-3’ जैसी फिल्मों में देखा गया है. इसके अलावा लीजा ने वेब-सीरीज ‘द ट्रिप’ के पहले सीजन में भी काम किया था. लीजा को पिछली बार टीवी शो ‘टॉप मॉडल इंडिया’ में बतौर जज देखा गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button