व्यापार

पांच गुना बढ़ा एलआईसी का प्रॉफिट, 3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी किया एलान

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी को मार्च 2023 में समाप्त हुए वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (LIC March Quarter Results) में जबरदस्त मुनाफा हुआ है. इस दौरान कंपनी के मुनाफे (LIC Profit) में करीब 5 गुणा की बढ़ोतरी देखी गई. हालांकि दूसरी ओर कंपनी को कमाई के मोर्चे पर झटका लगा है. इस दौरान कंपनी की नेट इनकम (LIC Net Income) में गिरावट आई है.

एलआईसी के मुनाफे में बंपर वृद्धि

सरकारी बीमा कंपनी ने बुधवार को देर शाम पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के वित्तीय नतीजों को जारी किया. एकल आधार पर मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 13,428 करोड़ रुपये रहा. यह साल भर पहले यानी मार्च 2022 तिमाही के 2,371 करोड़ रुपये की तुलना में 466 फीसदी ज्यादा है. इसी तरह आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ पांच गुणा से ज्यादा बढ़कर 13,191 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को एकीकृत आधार पर 2,409 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

शुद्ध आय में आई इतनी कमी

भारतीय जीवन बीमा निगम ने कहा कि कि मार्च तिमाही में एकीकृत आधार पर उसकी कुल आमदनी घटकर 2,01,022 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,15,487 करोड़ रुपये थी. एलआईसी की पहले वर्ष के प्रीमियम से आमदनी भी मार्च 2022 तिमाही  के 14,663 करोड़ रुपये से घटकर मार्च, 2023 में 12,852 करोड़ रुपये रह गई. एकल आधार पर नेट प्रीमियम इनकम भी इस दौरान 8 फीसदी गिरकर 1.43 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 1.31 लाख करोड़ रुपये रह गया.

निवेश से बढ़ गई कमाई

कंपनी को निवेश से हुई कमाई के मामले में फायदा हुआ है. जनवरी से मार्च 2023 के दौरान एलआईसी ने इन्वेस्टमेंट से रिटर्न के रूप में 67,846 करोड़ रुपये की कमाई की, जो साल भर पहले के इन्हीं तीन महीनों में 67,498 करोड़ रुपये था. इस दौरान नेट कमिशन 5 फीसदी बढ़कर 8,428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

पूरे साल में भी बढ़ा मुनाफा

पूरे वित्त वर्ष के हिसाब से भी एलआईसी के मुनाफे में कई गुणा की तेजी आई है. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 35,997 करोड़ रुपये हो गया, जो 2021-22 में मात्र 4,125 करोड़ रुपये था.

बोर्ड ने की लाभांश की सिफारिश

एलआईसी के निदेशक मंडल ने 2022-23 के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर तीन रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है. एलआईसी का शेयर बुधवार को बीएसई पर 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 593.55 रुपये पर बंद हुआ था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights