
दाखिल-खारिज के एवज में मांगी थी घूस, आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी जारी
टिहरी गढ़वाल। तहसील धनोल्टी में तैनात नाजिर वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की ट्रैप टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एक शिकायतकर्ता द्वारा दी गई पक्की सूचना पर की गई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी ने 31 जनवरी 2025 को टिहरी गढ़वाल जनपद के जौनपुर ब्लॉक स्थित ग्राम छनाड़, थत्यूड़ में लगभग 1500 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी। इस भूमि की दाखिल खारिज प्रक्रिया के दौरान नाजिर वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा ने जानबूझकर गलत आपत्ति रिपोर्ट लगाकर प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न की। आरोप है कि वह सही रिपोर्ट लगाने और नामांतरण करने के बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
इस पर संज्ञान लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान की ट्रैप टीम ने तहसील धनोल्टी स्थित कार्यालय में कैन्तुरा को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम ने आरोपी के आवास और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और आय से अधिक संपत्ति के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।
सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक वी. मुरूगेसन ने इस प्रभावी कार्रवाई के लिए ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
साथ ही, अधिष्ठान ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार करता है, पद का दुरुपयोग करता है या अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करता है, तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर निःसंकोच दें।