हल्द्वानी : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से नेताओं ने सियासी हमले तेज कर दिए हैं. बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला बोला है. विजय बहुगुणा ने कहा कि लालकुआं में हरीश रावत का चुनाव लड़ना राजनीति के लिहाज से उनके लिए मौत का कुआं साबित होगा.
उन्होंने कहा कि लाल कुआं का नतीजा बीजेपी के पक्ष में जाएगा. हरदा पर तीखा प्रहार करते हुए विजय बहुगुणा ने कहा कि 2017 में हरीश रावत जब मुख्यमंत्री थे तो दो-दो सीटों पर हार गए थे, अगर हिम्मत होती तो फिर उसी सीट से चुनाव लड़ते जिससे वे हारे थे. इसलिए लालकुआं विधानसभा सीट से हरीश रावत का चुनाव लड़ना उनके राजनीतिक भविष्य के लिए मौत का कुआं साबित होगा.
विजय बहुगुणा ने भाजपा के बागी नेताओं से निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने की अपील की, क्योंकि पार्टी का हित सर्वोपरि है। इसलिए जो लोग भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें राज्य के हित में निर्णय लेना चाहिए और भाजपा के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और उत्तराखंड के विकास के लिए हमें केंद्र सरकार से समन्वय की जरूरत है.
गौरतलब है कि हरीश रावत 2017 में उधम सिंह नगर जिले के किच्छा और हरिद्वार की हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे। लालकुआं विधानसभा के लिए अंतिम दिनों में हरीश रावत का नाम रामनगर से काटा गया। 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया.