शिवरात्रि पर लाखों शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
अंकुर अग्रवाल , गाज़ियाबाद
गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर मे देररात से भक्तों की लंबी कतारें नजर आ रही है । कावड़िये हरिद्वार से गंगा का पवित्र जल लेकर भगवान शिव के भक्त मंदिरों में पहुंच रहे है और पवित्र जल से भगवान शिव का अभिषेक कर रहे है ।
सावन के महीने में शिव पूजा की विशेष मान्यता हैं। इस पावन सावन माह के मौके पर शिव भक्त कावड़ियों के साथ साथ गाज़ियाबाद की आम जनता की भारी भीड़ दुधेश्वर नाथ मंदिर में देखने को मिली। मंदिर में बम-बम भोले के जयकारो के साथ भक्त अपनी बारी के इंतजार में लाइन में लगे हैं। भगवान शिव के प्रसिद्ध प्राचीनतम मंदिर में से एक-दुधेश्वर मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। दूर-दूर से आए भक्त बेल पत्र और दूध बारी-बारी से भोले बाबा पर चढ़ा रहे हैं।
यहाँ आये भक्तो की मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की अपने भक्तों पर खास कृपा होती है। सच्चे मन से शिव की पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में समृद्धि आती है।
वीओ – वही स्थानीय प्रशासन की तरफ से शिवमंदिर में भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।बैरिकेट्स लगाए गए हैं।यहां जुटने वाले भक्तों की संख्या के मद्देनजर भारी संख्या पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। सावन में इस मंदिर में आने वाले भक्तो का अटूट बिश्वास हैं की यहाँ भोले बाबा सभी की सुनते हैं