ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सक्षम शिक्षा सेंटर के बच्चों ने की पतंग प्रतियोगिता

नोएडा संवाददाता, शनिवार को मकर सक्रांति के महापर्व पर संस्था द्वारा सेक्टर 108 की झुग्गियों में चलाए जाने वाले सक्षम शिक्षा सेंटर के बच्चों की पतंग प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें बच्चों ने वेस्ट पेपर से रंग बिरंगी पतंगे बनाई। संस्था के चेयरमैन अरुण कुमार ने बताया कि संस्था के द्वारा इस प्रकार के कार्य प्रत्येक त्योहार पर कराए जाते हैं मकर सक्रांति पर बच्चे और बड़े सभी पतंगे उड़ाते हैं मकर सक्रांति के त्यौहार पर संस्था ने बेकार पड़े पेपरों से बच्चों द्वारा कराई पतंग प्रतियोगिता। श्वेता त्यागी ने बताया कि बच्चों ने बहुत सुंदर सुंदर रंग बिरंगी पतंगे बनाकर अपनी योग्यता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि इन गरीब बच्चों को बस आवश्यकता है तो एक छोटे से प्रयास की जिससे बच्चों को प्रोत्साहित किया जाए कि उनके अंदर जो लगन और योग्यता है उसको बाहर निकाल कर एक प्लेटफार्म दिया जाए। प्रतियोगिता के दौरान सेक्टर 108 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बच्चों को पुरस्कार स्वरूप खिलौने, पेन पेंसिल दिए। सेंटर के अध्यापक विष्णु गुप्ता को अपनी ओर से सम्मानित किया। संस्था द्वारा बच्चों को खाने पीने का सामान और कॉपियां दी गई।कार्यक्रम के दौरान अनीता शर्मा,सुषमा झा और ऋषभ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights