किसान एकता संघ ने किया संगठन विस्तार, विपिन कसाना बने जिला सचिव युवा
आज दिनाँक 22/09/2022 को किसान एकता संघ संगठन की विस्तार बैठक कैम्प कार्यालय दनकौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के सानिध्य में नैनसिंह प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन युवा जिला प्रभारी अमित नागर ने किया ।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा विक्रम नागर ने कहा युवाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए संगठन निरन्तर कार्य कर रहा है। जिले में युवाओं के लिए रोजगार की कोई व्यवस्था नही है। जिले में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए किसान एकता संघ जल्द ही जिला मुख्यालय पर महापंचायत करेगा । इस दौरान मेरठ मण्डल उपाध्यक्ष डा. जाफर खान ने बताया कि संगठन का विस्तार करते हुए विपिन कसाना को जिला सचिव युवा,महेश चन्द तहसील उपाध्यक्ष,रविन्द्र चपराना तहसील उपाध्यक्ष युवा, सुमित कसाना तहसील उपाध्यक्ष युवा,देवेन्द्र कुमार नगर अध्यक्ष युवा, गुलजार अंसारी नगर प्रवक्ता,मोहित नगर सचिव,राजकुमार नगर सचिव,महेशचन्द नगर उपाध्यक्ष,बंटी नगर कार्यकारणी सदस्य व दर्जनों युवाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर सोरन प्रधान, अखिलेश प्रधान,सतीश कनारसी,मोहनपाल, विदेश नागर,रवि नागर, अजीत नागर, जीतन नागर,आशु अट्टा ,विदेश नागर,अरविन्द सेक्रेटरी, सेलक भाटी, पप्पे नागर, सचिन नागर,इन्द्र सरपंच आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।