क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर कौडली बागर में हुई किसान एकता संघ की बैठक
ग्रेटर नोएडा ÷ रविवार दिनांक 19 दिसम्बर को किसान एकता संघ की बैठक तहसील सदर के ग्राम कौडली बागर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक का संचालन मनोज नागर ने किया इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने कहाँ की क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ गांव गांव जाकर मीटिंग कर किसानों की समस्याओं का निवारण कराने का काम कर रहा है उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर किसानों व युवाओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए रविंद्र भाटी को जिला सचिव,संजय गुर्जर को नौएडा महानगर उपाध्यक्ष,सुनील भाटी को ग्राम अध्यक्ष सहित पूरे गांव स्तर की कमेटी गठित कर सैकड़ों लोगों को संगठन में सदस्यता ग्रहण कराकर किसान एवं संगठन हित में पूरी ईमानदारी निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई इस मौके पर चौ बालीसिंह रमेश कसाना,पप्पू मोरना,अखिलेश प्रधान,धर्मपाल यादव,पप्पे नागर,अरबिद सैकेटरी,रवि नागर,मनीष बीडीसी,कमल यादव,देवेन्द्र नागर जगनपुर,मनवीर नागर सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे