ज्योति मौर्य और पति आलोक में हो गई सुलह? जानें तलाक मामले में क्यों नहीं हुई सुनवाई
यूपी की बहुचर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्य के बीच विवाद के मामले में प्रयागराज की पारिवारिक कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो पाई. ज्योति मौर्य की ओर से तलाक की अर्जी दाखिल की गई. आज की सुनवाई में ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य दोनों ही अदालत में पेश नहीं हुए. दोनों के अधिवक्ताओं की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी लगाई गई.
कोर्ट ने अगली तारीख 18 जनवरी तय करते हुए सुनवाई टाल दी है. ज्योति मौर्य ने पति आलोक कुमार मौर्य से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच संबंधों में दरार आ गई थी. आलोक ने ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था.
दोनों ने एक दूसरे पर लगाए ये आरोप
ज्योति मौर्य ने पति आलोक कुमार मौर्य और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज करा रखा है. वहीं, आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर शासन से शिकायत की थी. जिस मामले में शासन ने प्रयागराज कमिश्नर को जांच का निर्देश दिया था. जांच बैठाए जाने के बाद आलोक मौर्य ने लिखित रूप से शिकायत वापस ले ली थी.
क्या हो गई है सुलह?
इसके बाद प्रयागराज कमिश्नर ने जांच बंद कर रिपोर्ट शासन को भेज दी थी. दोनों के बीच विवाद का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. आलोक मौर्य प्रतापगढ़ जिले में पंचायती राज विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं. बता दें कि, इससे पहले पिछली दो सुनवाई में भी दोनों कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे. ऐसे में दोनों के बीच सुलह होने के कयास लगाए जा रहे हैं.