उपजिलाधिकारी, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाया गहन सर्च अभियान
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को उपजिलाधिकारी सदर अंकित कुमार एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 शिखा ठाकुर की संयुक्त टीम द्वारा थाना एक्सप्रेस वे के अंतर्गत प्रिमियम शाप रोहिल्लापुर की देशी, विदेशी एवं बीयर दुकान तथा शाहपुर बांगर विदेशी मदिरा दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देशी, विदेशी व बीयर के दुकानदारांे को नियामानुसार दुकान संचालन के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार आबकारी एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा गठित संयुक्त टीम मे पीसी दीक्षित आबकारी निरीक्षक द्वारा कासना थाना क्षेत्र के अम्बेडकर तिराहे पर चैकिंग के दौरान अशोक पुत्र कंछी को 45 पव्वे मिस इंडिया ब्रांड की देशी शराब अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होनें बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध थाना-कासना मे सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 चंद्र शेखर सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल सिंह, राज्य वस्तु एवं सेवा कर अधिकारी प्रदीप कुमार तथा बीटा थाना क्षेत्र की पुलिस की संयुक्त टीम ने पारी चैक व जीरो प्वाइंट पर अवैध मदिरा व्यापार के विरुद्ध अभियान चलाया गया और आम नागरिकों को हरियाणा राज्य एवं दिल्ली राज्य से आने वाले अवैध मदिरा का सेवन न करने का आहवान किया गया। आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।