ग्रेटर नोएडा
फ़्लैट में लगी आग जेएलएल ओर क्यूआरटी ज़िम्मेदार
पेरामाउंट गोल्फ़फ़ॉरेस्ट सोसायटी के सीडार टावर के फ़्लैट न 404 में रश्मि गर्ग परिवार के साथ रहती हे। उनके फ़्लैट की बाल्कनी में पहले आग लगी । आग की सूचना कल रात 8.40 पर पड़ोसी द्वारा सूचना दी गयी ओर तुरंत ही सोसाययटी की क्यूआरटी को सूचना दी । क्यूआरटी आयी ओर कहकर वापिस चले गये की अभी आ रहे हे। जो की 20 मिनट बाद आये ओर तब तक आग घर के अंदर तक आ गयी जिससे घर का कूलर , एसी , गीज़र, स्टूल , स्टेब्लायज़र , गेट ओर काफ़ी सामान जल गया।
पड़ोसी द्वारा घर का दरवाज़ा तोड़कर आग पर क़ाबू पाया गया।
मेंट्नेन्स का कार्य देखने वाली कम्पनी जे एल एल व क्यूआरटी की लापरवाही से नुक़सान हुआ हे । इन दोनो पर सख़्त क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिये।