अपराधजेवरदिल्ली/एनसीआर
जेवर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 5 किलो 530 ग्राम गांजा सहित एक मोटरसाइकिल बरामद
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना जेवर पुलिस ने दो गांजा तस्करों राशिद उर्फ टंगा पुत्र सलीम खाँ निवासी मौहल्ला रेवाडियान कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ, कुवँरपाल उर्फ सूखी पुत्र जिल्ले सिह निवासी मौहल्ला रेवाडियान कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ को जेवर खुर्जा रोड कस्बा जहांगीरपुर से पहले मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लगभग 65 हजार रुपये कीमत का 5 किलो 530 ग्राम गांजा और गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल स्पैलण्डर प्लस नंबर यूपी 81सीएफ 9672 बरामद की है।अभियुक्तगण शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने थाना जेवर पर मुकदमा अपराध संख्या 12/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।