हर्ष फायरिंग में करने वाले अभियुक्त को जेवर पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जेवर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित जहाँगीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी राधेश सक्सेना, एसआई राकेश बाबू ने अपने पुलिस बल हैड कांस्टेबल 296 धनेश कुमार, कास्टेंबल 2177 अजय कुमार कास्टेंबल 3403 छीतर सिंह, कास्टेंबल 270 नौस कुमार के साथ मिलकर हर्ष फायरिंग करने वाले अभियुक्त रोहित पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मौहल्ला पूवईयाँ ब्राह्मण कस्बा जहांगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को एनटीपीसी से 100 मीटर पहले बायी तरफ झाझर रोड जहाँगीरपुर से मुखबिर की सूचना पर 24 घण्टे के अन्दर रविवार को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पोनिया तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा बरामद किया है।उपरोक्त अभियुक्त थाना जेवर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या /2023 धारा 304 भादवि एवं मुकदमा अपराध संख्या 101/2023 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम के तहत वांछित चल रहा था।गौरतलब है कि 21 अप्रैल 2023 को वादी यशपाल पुत्र बाबूराम गांव सोलडा थाना चान्दहट तहसील जिला पलवल हरियाणा द्वारा थाना जेवर पर लिखित तहरीर दी कि अभियुक्त रोहित सिंह पुत्र ज्ञानसिंह निवासी जहाँगीरपुर गौतमबुद्धनगर के द्वारा नाजायज तंमचे से एक आसमानी फायर किया गया। और बाद मे उसके द्वारा तंमचे मे दूसरा कारतूस डाला गया और तमंचे से गोली चल जाने पर बगल मे बैठे प्रेमपाल सिंह पुत्र बाबूराम निवासी सोलडा थाना चान्दहट जिला पलवल हरियाणा के सीने मे गोली लग गई। जिससे प्रेमपाल गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसको इलाज हेतु कैलाश अस्पताल जेवर ले जाते हुए रास्ते मे उसकी मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में थाना जेवर पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।