व्यापार

DREAMFOLKS SERVICES का IPO 24 अगस्‍त को खुलेगा, प्राइस बैंड 308-326 रुपये हुआ तय

नई दिल्ली : आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने वालों के लिए एक और मौका आ गया है। एयरपोर्ट सर्विसेज से जुड़े एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ (Dreamfolks Services IPO) बुधवार को खुलेगा। कंपनी ने सोमवार को इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (Dreamfolks IPO Price Band) की घोषणा कर दी है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ड्रीमफॉक्स का आईपीओ 24 अगस्त को खुलेगा और यह 26 अगस्त को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए बोली 23 अगस्त को खुलेगी। ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सर्विस मुहैया कराती है। लगभग तीन महीनों में यह दूसरा आईपीओ है।

46 शेयरों का होगा एक लॉट

ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में है। कंपनी के प्रमोटर लिबर्टा पीटर कल्लट, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव द्वारा 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। इस आईपीओ में एक लॉट 46 शेयरों का होगा। सब्सक्राइबर को कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी है। इसके बाद इसके मल्‍टीपल में निवेश किया जा सकता है। आईपीओ के लिए इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स बनाया गया है। आईपीओ में कंपनी एंकर निवेशकों को क्यूआईबी (योग्य संस्थागत खरीदार) हिस्से का 60 फीसदी तक आवंटित कर सकती है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम

ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यह शेयर ग्रे मार्केट में 85 रुपये की प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस तरह अपर प्राइस बैंड 326 रुपये के लिहाज से यह शेयर 25 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हो सकता है।

कब होगी लिस्टिंग

ड्रीमफॉक्स सर्विसेज आईपीओ के तहत अलॉट हुए शेयरों को 5 सितंबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी के शेयर बाजार में 6 सितंबर को लिस्‍ट हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights