सुल्तानपुर रोड प्रोजेक्ट में निवेशकों से धोखा, 12 लोग बने ठगी का शिकार

उत्तर प्रदेश। लखनऊ में एक बड़े रियल एस्टेट फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें वसुंधरा लोटस इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी सुधीर सिंह पर 12 निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लगा है। सुल्तानपुर रोड पर प्लॉट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये वसूलने और फिर वादे के अनुसार रजिस्ट्री न करने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने गोसाईंगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
गाजीपुर के भवरपुर निवासी दिवाकर नाथ राय ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में प्लॉट खरीदने के लिए हजरतगंज स्थित कंपनी कार्यालय से संपर्क किया था। बातचीत में प्लॉट की कीमत 6.56 लाख रुपये बताई गई और उन्होंने एडवांस में 1.64 लाख रुपये चेक से जमा किए। कंपनी ने 30 माह में रजिस्ट्री कराने का वादा किया था, जिसके चलते उन्होंने कुल 2.93 लाख रुपये जमा किए।
निर्धारित समय बीतने के बाद जब दिवाकर ने संपर्क किया तो सुधीर सिंह ने टालमटोल शुरू कर दी और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।
अन्य पीड़ितों में गाजीपुर के पीयूष राय (57 लाख), मुक्तेश्वर राय (55 लाख), मनोज चौरसिया (49.57 लाख), मऊ के संदीप कुमार राय, बलिया के अवनीश कुमार राय (5.70 लाख), बिहार के पवन कुमार (2.81 लाख), राजेश कुमार राय व उनकी पत्नी श्वेता राय (5 लाख), उदय प्रकाश यादव (3.50 लाख), अंजू चौरसिया (47.28 लाख) और हनुमान सिंह यादव (55.45 लाख) शामिल हैं।
पीड़ितों को जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ रूढ़वाल से शिकायत की, जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया।