प्रेमिका का जन्मदिन मना रहे थे दरोगा जी, मौके पर पहुंच गई पत्नी और बेटी, इसके बाद हुआ जोरदार हंगामा
यूपी पुलिस के एक दरोगा को गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी मनाना भारी पड़ गया। पार्टी में दरोगा की पत्नी और बेटी भी पहुंच गई। इस दौरान पत्नी और बेटी ने जमकर हंगामा किया। जानिए आखिर इसके बाद फिर क्या हुआ।
मेरठ में दिल्ली रोड स्थित शॉप्रिक्स मॉल पुलिस चौकी के पास एक कॉलोनी में बृहस्पतिवार रात दरोगा को प्रेमिका के साथ जन्मदिन पार्टी मनाते हुए उसकी पत्नी और बेटी ने रंगेहाथ पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया।
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर निवासी दरोगा की तैनाती एटा जिले में है। बृहस्पतिवार को शॉप्रिक्स मॉल पुलिस चौकी के पास एक कॉलोनी में दरोगा प्रेमिका के घर जन्मदिन मनाने पहुंचा था। वहां दरोगा की पत्नी और बेटी भी पहुंच गए। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
पत्नी ने बताया कि उसे पति पर काफी दिनों से शक था। उधर, चौकी इंचार्ज गौरव सिंह का कहना है कि दरोगा अपने रिश्ते की भतीजे के घर जन्मदिन पार्टी पर आया था, जहां पत्नी भी पहुंच गई। दोनों ने कोई भी कार्रवाई से इनकार कर दिया है।