हार्ट अटैक से दारोगा की मौत, मेरठ के थाने में सुरक्षित रखा गया उनका दिल, मेडिकल छात्र करेंगे शोध
कांधला (शामली)। जनपद अलीगढ़ के थाना खैर तैनात क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी एक दरोगा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। दरोगा की मौत से परिजनों के साथ पुलिस महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गई। शव को पैतृक गांव लाकर गमगीन माहौल में राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी।
भभीसा निवासी 45 वर्षीय प्रदीप पुत्र इंद्रपाल अलीगढ़ के खैर थाने में तैनात थे। परिजनों के मुताबिक उप निरीक्षक प्रदीप को अचानक दिल का दौरा पड़ने से हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में प्रदीप को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद अलीगढ़ पुलिस शव को मृतक प्रदीप के पैतृक गांव भभीसा लेकर पहुंची। जहां पर राजकीय सम्मान के साथ मृतक उप निरीक्षक प्रदीप का दाह संस्कार किया गया। अलीगढ़ के खेर थाने में तैनात उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने अंतिम सलामी दी।
मृतक उप निरीक्षक प्रदीप शादीशुदा है। परिवार में पत्नी व एक बेटा हैं। मृतक उप निरीक्षक के चार भाई भी उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है। उप निरीक्षक प्रदीप की मौत को लेकर गांव में गहरा शोक व्याप्त है। मृतक प्रदीप को श्रद्धांजलि देने के लिए आसपास गांव के सैकड़ों लोग श्मशान पहुंचे।