शानदार रहा इन्फोसिस की चौथी तिमाही का रिजल्ट, नेट प्रॉफिट में 7.8 प्रतिशत की बढ़त
टीसीएस (Tata Consultancy Services) के बाद देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ( Infosys) मे भी वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है. चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 7.8 फीसदी के उछाल के साथ 6128 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी को 6586 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तानि चौथी तिमाही में तीसरी तिमाही के मुकाबले मुनाफा घटा है.
चौथी तिमाही में इंफोसिस का रेवेन्यू 16 फीसदी के उछाल के साथ 37,441 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले समान तिमाही में रेवेन्यू 32,276 करोड़ रुपये रहा था तो 2022-23 की तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 38,318 करोड़ रुपये रहा था.
इंफोसिस ने 2023-24 के लिए गाइडेंस भी जारी किया है जिसके मुताबिक इस वित्त वर्ष में सेल्स में करेंसी टर्म्स में केवल 4 से 7 का उछाल देखने को मिलेगा. वहीं ऑपरेटिंग मार्जिन 20 से 22 फीसदी के रेंज में रहने का अनुमान है. वैश्विक आर्थिक संकट के चलते कंपनी ने गाइडेंस में कमी की है. इसी के चलते 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस के लक्ष्य से कम रहा है हालांकि कंपनी ऑपरेटिंग मार्जिन टारगेट को पूरा करने में सफल रही है. इंफोसिस ने अपने निवेशकों को 2022-23 के लिए 17.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है. इसी के साथ वित्त वर्ष में कंपनी ने 34 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया है.
जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी ने 2.1 अरब डॉलर का आर्डर हासिल करने में कामयाब रही है. वहीं पूरे 2022-23 वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 9.8 अरब डॉलर का आर्डर हासिल किया है. इंफोसिस के सीईओ सलिल पारिख ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में हमारा मजबूत प्रदर्शन डिजिटल, क्लाउड और ऑटोमेशन क्षमताओं पर निरंतर ध्यान देने का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि, हमने अपने ग्राहकों के साथ जेनेरेटिव एआई प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के लिए रोमांचक कार्यक्रम शुरू किए हैं.
चौथी तिमाही में कंपनी छोड़कर कर जाने वाले एम्पलॉयज की संख्या में 20.9 फीसदी की कमी आई है. जबकि तीसरी तिमाही में एंट्रीशन रेट 24.3 फीसदी रहा था. 31 मार्च 2023 तक इंफोसिस के कुल कर्मचारियों की संख्या 3,43,234 है. पिछली तिमाही के मुकाबले 3611 कर्मचारियों की संख्या कम हुई है. इंफोसिस के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आया है इससे पहले शेयर 2.74 फीसदी की गिरावट के साथ 1389 रुपये पर बंद हुआ है.