सिंगापुर में इमारत गिरने से भारतीय मूल के श्रमिक की मौत, आठ घंटे बाद मलबे से निकाला गया शव
सिंगापुर : सिंगापुर में एक इमारत का एक हिस्सा गिरने से एक 20 वर्षीय भारतीय नागरिक की मौत हो गई है. फिलहाल उस युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो पायी है. अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान छह घंटे से भी अधिक समय तक चला. लेकिन मलबे के नीचे दबे युवक को बचाया नहीं जा सका. सिंगापुर के अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कि तंजोंग पगार में फूजी जेरॉक्स टावर्स बिल्डिंग का हिस्सा गुरुवार को ढह गया.
अधिकारियों ने बताया कि वहां पर पहले से ही कुछ विध्वंसात्मक काम चल रहे थे. जिसकी वजह से बिल्डिंग का कुछ हिस्सा ढह गया. बिल्डिंग के ढहने के बाद भारतीय कर्मचारी दो मीटर मलबे नीचे दब गया था. अधिकारियों ने बताया कि कंक्रीट स्लैब का वजन कम से कम 50 टन था. इस वजह से रेस्कयू में काफी परेशानी आयी. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक शव गुरुवार रात को लगभग 9.45 बजे बरामद किया गया था.
अखबार ने अधिकारियों के हवाले से लिखा कि एक सघन तलाशी अभियान के बाद ऐक सन के कर्मचारी को मलबे से बाहर निकाला गया. जब उसे बाहर निकाला गया तो उसकी नब्ज नहीं चल रही थी. इस मामले में सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (एससीडीएफ) ने भी एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि एससीडीएफ के अधिकारी को दोपहर 2 बजे घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गए.
उनके साथ ग्यारह आपातकालीन वाहन और 70 अधिकारी मलबे में नीचे दबे कर्मचारी को खोजने में लग गये. इन अधिकारियों में अग्निशामक दल के सदस्य, बचावकर्मी और आपातकालीन चिकित्सा कर्मचारी भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि कुछ कानूनी कारणों से बिल्डिंग एक हिस्से में विध्वंस का काम चल रहा था. ऐक सन नाम की कंपनी यह काम कर रही थी. पीड़ित भारतीय नागरिक इसी कंपनी में नौकरी करता था.