ग्रेटर नोएडाराजनीती
निर्दलीय विधायक अन्नू खान को जनता का मिल रहा है समर्थन, लोगो ने कहा अब तक नही था विकल्प अब चुनेंगे अपना विधायक
ग्रेटर नोएडा दादरी विधानसभा से निर्दलीय विधायक अन्नू खान को सोसाइटी निवासियों और क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है आज ग्रेटर नोएडा के कई क्षेत्रों में किया जनसंपर्क लोगों ने कहा कि हमारे पास नहीं था कोई विकल्प, अब चुनेगे अपना विधायक, आम्रपाली ग्रांड ग्रेटर नोएडा के एओए अध्यक्ष माधव नार्वे, एडवोकेट के०के० सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव व सोसाइटी निवासियों से की मुलाकात उसके बाद अल्फा वन में सेक्टर व कमर्शियल बेल्ट में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर फखरुद्दीन, यूसुफ सैफी, मंजूर खान, हाफिज वसीम मुलाकात कर वोट मांगे ।
आज साथ मे संतोष वर्मा, राहुल यादव, उमेश सिंह, आसिम खान आदि सदस्य रहे ।