सोसाइटी और कॉलोनियों में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान को मिल रहा है भारी जनसमर्थन।
ग्रेटर नोएडा बदादरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कच्ची कॉलोनी दुर्गा एनक्लेव, हैबतपुर, दादरी नई आबादी में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान ने जनसंपर्क कर वोट मांगे ।
निर्दलीय प्रत्याशी, नेफोमा अध्यक्ष व समाजसेवी अन्नू खान ने बताया सभी निवासियों का दिल से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं हमे निवासियों से बहुत स्नेह मिला, मैं बहुत जल्द ही इनकी कॉलोनी मैं तमाम मूलभूत सुविधाएं दिलाने की दिल से कोशिश करूंगा तथा कच्ची कॉलोनी दुर्गा एनक्लेव, शाहबेरी, सूरजपुर की बस्ती, हैवतपुर, चिपीयाना, दादरी नई बस्ती, कुलेसरा को पक्की कॉलोनी बनाने में भरपूर कोशिश करता रहूंगा,
दुर्गा एनक्लेव आरडब्लूए के उपाध्यक्ष प्रेम सिंह चंदेला ने कहा कि जो हमारी कालोनी के लिए काम करेगा हम उसी को वोट देंगे नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने हमेशा निवासियों की मदद की है और हर वक्त हर आदमी के लिए खड़े रहे हैं इसलिए सोसाइटी निवासी उनका साथ देंगे और एक अच्छा, ईमानदार प्रतिनिधि चुनेंगे ।
इसके साथ ही फ्लेट बायर्स की लड़ाई के लिए हर कदम पर फ्लेट वायर्स के साथ हूं फ्लेट की रजिस्ट्री कर निवासियों को मालिमाना हक़ दिलवाना मेरी प्राथमिकता होगी ।