ग्रेटर नोएडा
प्रचार करने के लिए सार्वजनिक जगहों को गन्दा करने के सन्दर्भ में
शहर के दीवारो व बस स्टैंडों पर अपना प्रचार करने के लिए लोगो द्वारा गन्दा किया जा रहा है और शहर की ख़ूबसूरती पर धब्बा लगाया जा रहा है। सेक्टर बीटा वन अल्फा १ और २ कमर्शियल ग्रेटर नोएडा शहर में हर जगह इसी प्रकार से दीवार पर अपने व्यवसायिक लाभ के लिए पम्पलेंट चिपका दिया जाता है और सारे नियम क़ानून को दरकिनार कर रहे है। सूचना पटो पर और अन्य सार्वजनिक जगहों पर इसी प्रकार से पम्पलेट भी चिपका दिए जाते है जिससे शहर में लोगो को एडरस ढूँढने में काफी परेशानी होती है।
महोदय से निवेदन है की तत्काल इस विषय पर एक नियम बनाकर उसको सख्ती के साथ लागू कराया जाए जिससे इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शहर की ख़ूबसूरती को बचा कर रखा जा सके। आज हम कुछ भाईयों ने मिलकर दिवारों पम्पलेट हटाए