
बिहार। बेतिया में एक युवक को पेड़ में बांधकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला जिले के धनहा थाना क्षेत्र के कठार पंचायत के दोकरी गांव की है। जहां प्रेम-प्रसंग के मामले में एक युवक की जमकर पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में युवक को पेड़ से रस्सी के सहारे बांधकर पीटा जाता दिख रहा है। वहीं, युवक दर्द से कराहता नजर आ रहा है। लेकिन पीटने वाले युवक पर थोड़ी भी रहम नहीं कर रहे हैं। युवक के शरीर के कुछ अंग से खून निकल रहा है और वह छोड़ देने की भीख मांग रहे हैं। लेकिन कोई नहीं सुन रहा है। सभी लोग युवक को पीटते जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक की पहचान दोकरी गांव निवासी भोली चौधरी के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुनील का प्रेम-प्रसंग तूनियहवा गांव की एक लड़की से चल रहा था। मंगलवार की रात वह लड़की से मिलने उसके गांव गया था, तभी लड़की के घर वालों ने उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी।
वायरल वीडियो में पिटाई के दौरान की आवाजें भी स्पष्ट सुनाई दे रही हैं। यह वीडियो अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल गांव में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, वहीं पुलिस भी पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
इधर, धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। लेकिन अभी तक पीड़ित युवक की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।