गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान मे ग्राम पंचायत सचिव के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 03.05.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा वांछित / वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान मे ग्राम पंचायत सचिव के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदया व श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस उपायुक्त ग्रे0नो0 महोदय के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त ग्रे0नो0 महोदय के पर्यवेक्षण में वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त ग्रे0नो0 द्वितीय महोदय के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार उपाध्याय मय पुलिस टीम थाना दादरी द्वारा को लगातार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये दिनांक 03.05.2023 को 01 अभियुक्त को ग्राम कोट से गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त के द्वारा नशे की हालत मे ग्राम कोट कार्यालय मे आकर गांव के कामो के सम्बन्ध मे बात करने लगा । जब ग्राम सचिव ने कहा कि आप नशे मे हो बाद मे आकर बात करना तो उक्त अभियुक्त के द्वारा ग्राम सचिव के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए देख लेने की धमकी दी गयी तथा सरकारी कार्यो मे बाधा डाली गयी । अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।