सोनभद्र में रिश्तों का कत्ल, भाई ने भाई को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

फूल के पौधे पर पेशाब को लेकर शुरू हुआ विवाद बना हत्या की वजह
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बेलदहा गांव में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब फूल के पौधे पर पेशाब करने की बात को लेकर दो भाइयों में कहासुनी हुई और बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदहा गांव में शुक्रवार शाम दो भाइयों के बीच झगड़ा उस वक्त खूनी संघर्ष में बदल गया, जब आठ वर्षीय बालक द्वारा फूल के पौधे पर पेशाब करने की बात को लेकर बहस छिड़ गई। घटना में बड़े भाई राजेंद्र उर्फ अशोक, उसकी पत्नी मालती देवी और बेटी पुष्पा ने लाठी-डंडों से मिलकर छोटे भाई विंध्याचल (35) पर हमला कर दिया।
विंध्याचल को गंभीर हालत में सीएचसी चोपन ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता श्रीराम और अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव किया था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बताया गया कि भाइयों के बीच पहले से जमीन और संपत्ति को लेकर विवाद था। घटना के वक्त राजेंद्र गांव से बाहर था। जब वह लौटकर आया और बच्चे की हरकत के बारे में सुना, तो गुस्से में आकर विंध्याचल के घर पहुंचा और विवाद करने लगा। विंध्याचल समझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन राजेंद्र, उसकी पत्नी और बेटी ने मिलकर उस पर हमला कर दिया।
पिता श्रीराम ने बताया कि उनके बेटे विंध्याचल ने कोई ऐसी गलती नहीं की थी कि उसकी जान ले ली जाती। अब उसके पीछे पत्नी कृष्णावती और दो मासूम बच्चे रह गए हैं, जिनका भविष्य अंधकार में डूब गया है।
पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।