नोएडा में सुरक्षाकर्मी के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करने वाली महिला वकील पहुंच गई जेल
नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 128 स्थित जेपी विश टाउन सोसाइटी में सुरक्षाकर्मी के साथ अभद्रता और गाली-गलौच करने वाली महिला वकील को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। महिला ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसे कई गंभीर बीमारी हैं। इस वजह से वह तनाव में रहती है। पुलिस को उसके पास बीमारी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले।
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया है कि आरोपी महिला भव्या रॉय का पति से तलाक का मामला कोर्ट के विचाराधीन है। पूछताछ में उसने बताया कि वह कई बीमारियों से पीड़ित है। इस वजह से पिछले काफी समय से तनाव में रहती है। दावा है कि घटना वाले दिन आरोपी महिला शराब के नशे में थी। वहीं, सोशल मीडिया पर महिला के बारे में जानकारी शेयर की जा रही है। इसमें बताया जा रहा है कि उसने दिल्ली के एक कॉनवेंट स्कूल से पढ़ाई की। फिर सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी से एलएलबी की। हालांकि, इस जानकारी के संबंध में पुलिस ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया। दूसरी तरफ घटना के बाद से महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। सोमवार को भी आरोपी महिला ट्विटर पर ट्रैंड करती रही। बिहार के लोगों पर टिप्पणी करने को लेकर बिहार के रहने वाले लोग भी लामबंद होने की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर प्रवासी महासंघ की तरफ से डीएम को शिकायत दी जाएगी।